“पुस्तक ” एक ऐसा शब्द जिसका महत्व हम सभी जानते है।
विश्व में जितने भी सफल लोग हुए है वो किताबो को बहुत महत्व देते है फिर चाहे वो – बिल गेट्स हो, वारेन बुफेट हो, मार्क ज़ुकरबर्ग हो, अलोन मस्क हो या कोई और सक्सेसफुल पर्सन। बुक्स सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।
इस ब्लॉग में हम ऐसी ही 1 पुस्तक की बात करेंगे जो आपके जीवन में कुछ नया add on करने में आपकी हेल्प करेंगी।
इस पुस्तक का नाम है – “Rich Dad Poor Dad”
ये बुक आपको फाइनेंसियल नॉलेज देगी। इस बुक में बताया गया है की अमीर माता-पिता की सोच और गरीब माता-पिता की सोच में क्या फर्क होता है, और अमीर लोग अपने बच्चो को ऐसा क्या सिखाते है जो गरीब लोग नहीं सीखा पाते।
Click here to buy in Hindi
Click here to buy in English